
बेंगलुरु: भारत के आईटी और टेक सेक्टर के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने बेंगलुरु में कहा है कि 2030 तक भारत, अमेरिका को पीछे छोड़कर GitHub पर दुनिया का सबसे बड़ा डेवलपर कम्युनिटी वाला देश बन जाएगा।
आसान भाषा में समझें तो, ‘गिटहब’ (GitHub) दुनिया का वो प्लेटफॉर्म है जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डेवलपर्स अपने कोड रखते हैं और सॉफ्टवेयर बनाते हैं। फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा लोग अमेरिका से हैं और भारत दूसरे नंबर पर है। लेकिन नडेला का मानना है कि भारत जिस रफ्तार से तरक्की कर रहा है, अगले कुछ वर्षों में वह नंबर 1 होगा।
सत्या नडेला की मुख्य बातें: नडेला ने कहा कि भारत में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (एआई) का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यहां के डेवलपर्स नई तकनीकों को अपनाने में सबसे आगे हैं। उन्होंने बताया कि भारत में डेवलपर्स की संख्या न सिर्फ बढ़ रही है, बल्कि वे दुनिया के सबसे मुश्किल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। नडेला ने कहा कि भारत के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है और यही टैलेंट ग्लोबल एआई क्रांति का नेतृत्व करेगा। नडेला ने आगे कहा कि वो भारत में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं। सत्या नडेला इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और यहां के डेवलपर्स और टेक्नोलॉजी लीडर्स से मुलाकात कर रहे हैं।



