छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 72 फीसदी से अधिक मतदान

रायपुर. छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 72 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों के स्थित मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान का समय था. वहां मतदान समाप्त हो गया है. अन्य मतदान केंद्रों में शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.

राज्य के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल के एक जवान ने अपनी र्सिवस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गरियाबंद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान हो रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे पीपरछेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर गांव के एक सरकारी स्कूल में हुई.

उन्होंने बताया कि प्रधान आरक्षक जियालाल पवार ने कथित तौर पर वहां एक कमरे में अपनी र्सिवस राइफल से खुद को गोली मार ली. पवार रिजर्व टीम में थे और उन्हें मतदान ड्यूटी के लिए तैनात नहीं किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ. शाम पांच बजे तक 72.13 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं. उन्होंने बताया कि कांकेर में 73.50 फीसदी, महासमुंद में 71.13 प्रतिशत और राजनांदगांव में 71.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया .

तीन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 41 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है. ये तीनों लोकसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 52,84,938 मतदाता हैं जिनमें से 26,05,350 पुरुष तथा 26,79,528 महिला मतदाता हैं. इन क्षेत्रों में तीसरे लिंग के 60 मतदाता पंजीकृत हैं.

छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान हो रहा है. नक्सल प्रभावित बस्तर (अजजा) निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण के दौरान मतदान हुआ था. शेष सात सीटों पर सात मई को अंतिम चरण के दौरान मतदान होगा. राजनांदगांव सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय और पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के मौजूदा विधायक भूपेश बघेल के बीच मुकाबला है.

सत्ताधारी भाजपा ने महासमुंद और कांकेर सीट पर अपने मौजूदा सांसदों के टिकट काट कर क्रमश? रूपकुमारी चौधरी और भोजराज नाग को मैदान में उतारा है. चौधरी और नाग पूर्व विधायक हैं. कांग्रेस ने महासमुंद में राज्य के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कांकेर सीट पर बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है. ठाकुर 2019 का लोकसभा चुनाव कांकेर सीट पर भाजपा उम्मीदवार से हार गए थे. लोकसभा चुनाव-2019 में भाजपा ने राज्य की नौ लोकसभा सीट पर और कांग्रेस ने दो सीट पर जीत दर्ज की थी.

Related Articles

Back to top button