बीजापुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चार ठेकेदारों के लापता होने की सूचना

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पिछले आठ दिनों से चार ठेकेदारों के कथित तौर पर लापता होने की जानकारी मिली है. बीजापुर जिले में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे चार ठेकेदारों के 25 दिसंबर से कथित तौर पर लापता होने की सूचना है.

जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि लापता ठेकेदारों के परिजनों को आशंका है वे माओवादियों के कब्जे में हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि लापता ठेकेदारों की पहचान कोंडागांव निवासी निमेंद्र कुमार दीवान, नीलचंद्र नाग, बस्तर जिले के टेमरू नागर और दंतेवाड़ा जिले के चापड़ी बटैया के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी और लापता ठेकेदारों के परिजनों ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान नक्सलियों से अनुरोध किया है कि यदि ठेकेदार उनके कब्जे में हैं तो वह उन्हें रिहा कर दें.

Back to top button