आजकल तो एक ही शोर, अली बाबा चालीस चोर : वसुंधरा राजे

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने परोक्ष रूप से राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि ‘राजस्थान में आजकल एक ही शोर अली बाबा चालीस चोर.’. वसुंधरा राजे ने प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘राजस्थान में सत्ता में काबिज लोगों ने सोच लिया है कि (दोबारा) आना तो है ही नहीं, (तो) खाओ और मौज उड़ाओ.’’.