पाकिस्तानी सेना ने जनरल बाजवा की संपत्ति संबंधी खबरों को किया खारिज

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी सेना ने रविवार को मीडिया की इन खबरों को खारिज कर दिया कि निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार उनके छह साल के कार्यकाल के दौरान अरबपति बन गए. सेना ने इन खबरों को ‘‘भ्रामक’’ और ‘‘घोर झूठ तथा दुर्भावनापूर्ण’’ बताया.

जनरल बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्हें तीन साल का सेवा विस्तार मिला था. फैक्टफॉकस वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक खबर के अनुसार, जनरल बाजवा (61) के परिवार के कथित कर रिकॉर्ड, (देश-विदेश में) उनकी (सेनाप्रमुख की) संपत्तियों और कारोबार की मौजूदा बाजार कीमत 12.7 अरब रुपये है. रविवार को आखिरकार सेना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उसके कुछ दिन पहले शहबाज शरीफ सरकार ने जनरल बाजवा तथा उनके परिवार के सदस्यों के कर रिकॉर्ड लीक करने में शामिल दो अधिकारियों को सेवा से निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू की थी.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-र्सिवसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल बाजवा और उनके परिवार की संपत्तियों से जुड़े भ्रामक आंकड़े सोशल मीडिया पर साझा किए गए और कल्पना पर आधारित आंकड़े विभिन्न मंचों पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए. सेना के बयान में कहा गया है, ‘‘यह पूरी तरह झूठ तथा दुर्भावना पर आधारित है.’’ इसमें कहा गया है कि जनरल बाजवा, उनकी पत्नी और परिवार के बाकी सदस्यों की संपत्ति संघीय राजस्व बोर्ड को घोषित की गयी है.

बयान के अनुसार, यह ‘‘झूठी धारणा’’ बनायी जा रही है कि ये संपत्तियां जनरल बावजा के बेटे के ससुर ने उनके छह साल के कार्यकाल के दौरान अर्जित की. सेना का कहना है कि सेना प्रमुख और उनका परिवार नियमित तौर पर कर रिटर्न भरते हैं. बयान में कहा गया है, ‘‘ हर नागरिक की तरह सेना प्रमुख और उनके परिवार भी अपनी संपत्तियों को लेकर कर प्रशासन के प्रति जवाबदेह हैं.’’ फैक्टफॉकस वेबसाइट ने अपने पेज पर 2013 से 2021 तक जनरल बाजवा और उनके परिवार के कथित संपत्ति ब्योरे को साझा किया है. यह वेबसाइट अपने को ‘आंकड़े के आधार खोजी पत्रकारिता करने वाला पाकिस्तान आधारित डिजीटल मीडिया समाचार संगठन’’ बताती है.

खबर में दावा किया गया है कि जनरल बाजवा की पत्नी आयशा अमजद की संपत्ति 2016 के शून्य से बढ़कर छह वर्ष में 2.2 अरब रुपये हो गयी है. उसने कहा कि इनमें सेना द्वारा उनके पति को दिए रिहायशी प्लॉट, वाणिज्यिक भूखंड और मकान की कीमत शामिल नहीं है.

वेबसाइट द्वारा जनरल बाजवा के परिवार के सदस्यों की कर जानकारियां आॅनलाइन जारी किए जाने के बाद वित्त मंत्री इशाक डार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को देश का नया सेना प्रमुख चुना. वह जनरल बाजवा की जगह लेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button