चीन के मुद्दे पर ‘अडिग’ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी: जयशंकर

नयी दिल्ली. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन के मुद्दे पर ‘‘बहुत अडिग’’ रहे हैं और उन्हें चीन-भारत सीमा पर हमारे बलों की मजबूत तैनाती से आंका जाना चाहिए. उन्होंने हाल में प्रधानमंत्री के चीनी राष्ट्रपति शी चिनंिफग से हाथ मिलाने को लेकर विपक्ष की आलोचना को खारिज कर दिया.

जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ व्यवहार करते हुए, वास्तविकता यह है कि यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, भारत का निकटतम पड़ोसी है, लेकिन साथ ही इसके साथ एक मुश्किल इतिहास, संघर्ष और एक बहुत बड़ा सीमा विवाद रहा है. विदेश मंत्री ने ‘टाइम्स नाउ शिखर सम्मेलन’ में कहा कि चीन से निपटने का सही तरीका यह है कि जब किसी को दृढ़ रहना हो तो दृढ़ रहना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आपको सैनिकों को सीमा तक ले जाना है, तो वे जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उससे निपटने के लिए हमें वह करना चाहिए. उन मुद्दों पर जहां वे हमारे हितों का समर्थन या कमजोर नहीं करते हैं, इसके बारे में स्पष्ट होने के लिए जहां आवश्यक हो, इसके बारे में सार्वजनिक होना होगा. मैं इसके बारे में हर समय सार्वजनिक रूप से नहीं कहता, लेकिन जहां कूटनीति की आवश्यकता होती है, वहां सार्वजनिक होना अक्सर उपयोगी होता है.’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button