प्रधानमंत्री मोदी हताश, अदृश्य मतदाताओं से डरते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

मोदी और शाह विक्रेता और अंबानी-अडाणी हैं खरीदार : खरगे

तिरुवनंतपुरम/कलबुर्गी. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी “हताश” हैं और “अदृश्य मतदाताओं से डरे हुए” हैं जो प्रमुख विपक्षी दल का समर्थन करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर वोट पाने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है. खरगे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी से सवाल करते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनावों में अपनी जीत पर इतना ही भरोसा था और कांग्रेस कुछ नहीं है तो प्रधानमंत्री उसे लेकर चिंतित क्यों हैं.

उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ ‘मंगलसूत्र’ का संदर्भ देने पर मोदी की आलोचना की और कहा कि पार्टी के नेताओं ने देश के लिए जीवन जिया है और बलिदान दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सवाल किया कि क्या भाजपा-आरएसएस के किसी नेता ने कभी देश के लिए बलिदान दिया है और तो और उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में भी भाग नहीं लिया.

खरगे ने कहा, “चुनाव के लिए मोदी जी लोगों से झूठ बोल रहे हैं कि उनका मंगलसूत्र सुरक्षित नहीं रहेगा. कांग्रेस ने इस देश पर 55 वर्ष तक शासन किया. क्या ऐसा एक बार भी हुआ है?” कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1962 के युद्ध के दौरान अपने आभूषण दान कर दिए थे, जबकि मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए अपने घर दान कर दिए थे. उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस को काफी उम्मीदें हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह लगभग 10 से 12 राज्यों का दौरा कर चुके हैं और पार्टी को वहां मतदाताओं से बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मुझे खामोश लहर की उम्मीद है. मैं कह सकता हूं कि यह खामोश लहर (अंडरकरंट) दिखाई नहीं दे रही है लेकिन मोदी जी इन मौन मतदाताओं से डरते हैं और यही कारण है कि वह हमेशा कांग्रेस की आलोचना करते रहते हैं.” वरिष्ठ नेता ने पूछा, “अगर भाजपा को इस बार 400 सीट जीतने का इतना ही भरोसा है तो वह भ्रष्ट लोगों का अपने पाले में स्वागत क्यों कर रही है?” उन्होंने कहा, “आप (भाजपा) एक तरफ कहते हैं कि मोदी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते. फिर आप खरीद-फरोख्त करते हैं…खरीद-फरोख्त करने के बजाय मैं कहूंगा कि आपने लगभग 444 विधायकों को लालच दिया, फिर चाहे वे किसी भी पार्टी के हों.”

खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अतीत में मुख्यमंत्रियों, ठेकेदारों और अन्य लोगों सहित 23 बड़े लोगों को पार्टी में शामिल किया और जैसे ही वे भाजपा का हिस्सा बने ‘वे पाक-साफ हो गए’. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब तक वे कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों के साथ थे, तब तक बहुत भ्रष्ट थे.

उन्होंने कहा,”मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि जिस व्यक्ति ने इस देश पर लगभग 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री और लगभग साढ.े 13 वर्ष तक राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में शासन किया हो, वह यह अंतर नहीं कर पा रहा है कि कौन भ्रष्ट है, कौन अच्छा है और कौन बुरा?” उन्होंने कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा आदमी शासन कर रहा है. खरगे ने कटाक्ष करते कहा कि मोदी और अमित शाह के पास भ्रष्ट लोगों को साफ करने के लिए बहुत बड़ी ‘वॉशिंग मशीन’ है. प्रधानमंत्री पर ‘स्तरहीन राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी पूर्व में और 2019 के चुनावों के दौरान अपनी कही गयी बातों को भूल गये हैं.

खरगे ने याद दिलाया कि कैसे मोदी ने हर परिवार को 15 लाख रुपये देने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस द्वारा देश से बाहर रखे गये काले धन को वापस लाने की भी घोषणा की थी. प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जब मैं कहता हूं कि मोदीजी आप झूठे हैं तो लोग पूछते हैं कि खरगे जी आप एक प्रधानमंत्री को इस तरह झूठा क्यों कह रहे हैं? क्योंकि ये तथ्य है…आप छुप नहीं सकते.” कांग्रेस प्रमुख ने इस बार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री और भाजपा द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ‘मोदी की गारंटी’ के नारे की भी आलोचना की.

उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी की क्या गारंटी है? वह जो भी वादे करते हैं उन्हें पूरा नहीं करेंगे. यही गारंटी है.” खरगे ने प्रधानमंत्री पर ‘हताशा’ में होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसीलिए मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस हिंदू समुदाय का पैसा और संपत्ति लेकर मुसलमानों को दे देगी. उन्होंने कहा, “उन्होंने ऐसा कहा है या नहीं? इसलिए मैं आपसे (मीडिया) अनुरोध करता हूं, आपसे अपील करता हूं कि आप देश को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान को बचाने के लिए इन चीजों को उजागर करें.”

खरगे ने मोदी के मुसलमानों को अधिक बच्चे पैदा करने वाले समुदाय के रूप में कथित तौर पर संर्दिभत करने की भी आलोचना की. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “मेरे भी पांच बच्चे हैं. मैं क्या कर सकता हूं.” उन्होंने कहा कि जब उन्होंने और उनकी पत्नी ने अधिक बच्चे पैदा नहीं करने का फैसला किया, तो उनके पिता ने उन्हें ऐसा निर्णय लेने से मना किया. खरगे ने कहा, “और, आज, मोदी धर्म के नाम पर आपसे (लोगों से) कह रहे हैं कि आपकी संपत्ति वे लोग ले लेंगे जिनके अधिक बच्चे होंगे.” बच्चों की संख्या को धार्मिक रंग देने के लिए मोदी की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आंबेडकर भी परिवार की 14वीं संतान थे.

मोदी पर हर चीज को धर्म से जोड़कर देश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री को देश के इतिहास के बारे में और अधिक पढ.ने व यह सीखने की सलाह दी कि देश को एकजुट कैसे रखा जाता है. खरगे ने कहा कि केरल में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) उम्मीदवारों ने लोगों के लिए किए गए काम के आधार पर वोट मांगे और कहा कि उनकी पार्टी को राज्य की सभी 20 सीटें जीतने की उम्मीद है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रमुख ने हालांकि इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि 26 अप्रैल के चुनाव में राज्य में कांग्रेस का मुख्य प्रतिद्वंद्वी कौन है- माकपा या भाजपा. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की विरासत कर संबंधी टिप्पणी को लेकर भाजपा की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ऐसा कोई इरादा नहीं है.

खरगे ने कहा, “एक संविधान है. हमारा कोई इरादा नहीं है. आप उसकी बातें हमारे मुंह में क्यों डालने की कोशिश कर रहे हैं? वह (मोदी) सिर्फ वोटों के लिए ऐसा कर रहे हैं….” ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पित्रोदा ने कांग्रेस के घोषणापत्र में ‘संपदा के पुन: वितरण’ के मुद्दे पर बात करते हुए ‘अमेरिका में विरासत कर’ का उल्लेख किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री समेत भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया.

मोदी और शाह विक्रेता और अंबानी-अडाणी हैं खरीदार : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर दशकों पहले स्थापित किए गए सरकारी स्वामित्व वाले कारखानों को अंबानी और अडाणी को बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने मोदी को लूटा गया धन गांधी परिवार से वापस लेने की चुनौती देते हुए कहा कि उस परिवार से कोई भी सदस्य 1989 के बाद से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री नहीं रहा है, ऐसे में उन्हें दोष नहीं देना चाहिए.

खरगे ने अपने गृह जिले कलबुर्गी के अफजलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी कहते हैं कि गांधी परिवार ने देश को लूटा. आप प्रधानमंत्री हैं, लूटा हुआ पैसा वापस दिलाएं. मोदी कहते हैं कि उन्होंने बड़े-बड़े काम किये हैं. क्या किया है आपने? पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जो बड़े-बड़े कारखाने स्थापित किए थे, उन्हें आप बेच रहे हैं और खा रहे हैं.” कांग्रेस ने खरगे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को कलबुर्गी से मैदान में उतारा है, जहां सात मई को मतदान होगा.

उन्होंने आरोप लगाया: “इस देश में हो यह रहा है कि दो विक्रेता और दो खरीदार हैं. बेचने वाले मोदी और शाह हैं और खरीदने वाले अंबानी और अडाणी हैं.” खरगे ने दावा किया कि मोदी और शाह “अंबानी और अडाणी के लिए जी रहे हैं, देश के लोगों के लिए नहीं”.
खरगे ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, “वे (मोदी और शाह) उनके (अंबानी और अडाणी) लिए सत्ता चाहते हैं, आपके लिए नहीं.” खरगे ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर उनकी आलोचना की कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान ‘घुसपैठियों’ और ‘जिनके अधिक बच्चे हैं’उन्हें देने की योजना बना रही है, और सत्ता में आने पर ‘माताओं और बहनों का सोना’ चुरा लेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वे आपका मंगलसूत्र छीन लेंगे. वह किस तरह के प्रधानमंत्री हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए. हमने इस देश पर 55 साल तक शासन किया. हमने किससे छीनकर दूसरों को दिया?” खरगे ने कांग्रेस के घोषणापत्र को आजादी से पहले की मुस्लिम लीग की छाप बताने पर भी मोदी पर हमला बोला.

उन्होंने जानना चाहा कि क्या यह मुस्लिम लीग थी जब कांग्रेस ने युवाओं को 30 लाख नौकरियां, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, छात्रवृत्ति और एससी/एसटी युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए पिछली रिक्तियों को भरने का वादा किया था. खरगे ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि वह जहां भी प्रचार करेंगे, मैं उन्हें हमारे घोषणा पत्र के बारे में समझाने आऊंगा. मैंने उन्हें पत्र भी लिखा है. मुझे नहीं पता कि उन्हें यह प्राप्त हुआ या नहीं.” उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति का दिमाग संतुलित है वह ऐसी बातें नहीं बोलेगा. मुझे नहीं पता कि उन्हें (मोदी को) क्या हुआ है.”

Related Articles

Back to top button