प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में ‘कायरतापूर्ण’ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 15 लोग मारे गए और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए. न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक चालक ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई.
आरोपी के पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था और वह पुलिस की नाकाबंदी से बचकर निकलने का प्रयास कर रहा था. इसी कोशिश में उसने जश्न मना रहे लोगों को टक्कर मार दी. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”हम न्यू ऑरलियंस में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं. कामना है कि उन्हें इस त्रासदी से पार पाने की शक्ति मिले.”