PM Kisan 21 Kist: पीएम मोदी जारी करेंगे 21वीं किस्त, आपको मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan 21 Kist: सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देने का काम करती है। इसमें किसी को सब्सिडी दी जाती है तो किसी योजना के जरिए लोगों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद दी जाती है और अब तो योजनाओं के पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में आते हैं।

इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसके जरिए योजना के पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस बार योजना की 21वीं किस्त जारी होनी है जिसमें भी 2-2 हजार रुपये पात्र किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे। इस किस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये किस्त कहां से जारी की जाएगी? शायद नहीं, पर यहां इस बारे में आप यहां विस्तार से जान सकते हैं। अगली स्लाइड्स में किसान इस बारे में जान सकते हैं…

आज होगी किस्त जारी
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त आज यानी 19 नवंबर 2025 को जारी होगी। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 1-2 बजे के बीच किस्त जारी की जाएगी। इस किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को दिया जाएगा जिनके बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी जाएगी।

इन दो जगहों को लेकर थी चर्चा?
दरअसल, पीएम किसान योजना की इस बार 21वीं किस्त जारी होनी है। योजना की हर किस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करते हैं। इस किस्त के जारी होने के समय एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसमें पीएम मोदी न सिर्फ लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त हस्तांतरित करते हैं बल्कि, किसानों से संवाद भी करते हैं।

इस बारी जारी होने वाली 21वीं किस्त को लेकर चर्चा थी कि पीएम नरेंद्र मोदी इस किस्त को बिहार या फिर बनारस से जारी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए माना जा रहा था क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार ने किस्त जारी की है जबकि, वाराणसी पीएम मोदी नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र हैं। पर ऐसा नहीं हो रहा है।

इस शहर से जारी होगी 21वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार योजना से जुड़े किसानों को बेसब्री से है। आज यानी 19 नवंबर 2025 को ये इंतजार खत्म हो जाएगा। दक्षिण भारतीय जैविक कृषि महासंघ की ओर से इस महीने 19, 20 और 21 नवंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर स्थित कोडिसिया परिसर में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। यहीं से ही 21वीं किस्त भी जारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button