ग्वालियर में 36 लाख रुपए का प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त, सात लोग गिरफ्तार

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने 36 लाख रुपए मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ, दो देशी पिस्टल बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने मंगलवार को मुरार इलाके में एक महिला सहित सात लोगों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से 720 ग्राम मेथिलेंडाय आक्साइड मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) जब्त किया गया जिसे आम तौर पर एक्स्टेसी कहा जाता है। यह मादक पदार्थ अक्सर रेव पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है।

अधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थ की कीमत 36 लाख रुपए होने का अनुमान है। यह पहली बार है जब ग्वालियर में एमडीएमए को जब्त किया गया है। आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल भी बरामद हुई हैं। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पड़ोसी उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव से यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ खरीदा था। उन्होंने कहा कि आरोपियों से आगे पूछताछ की जा रही है कि क्या वे अन्य शहरों में भी प्रतिबंधित दवा की आपूर्ति करने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पांच आरोपी मप्र के दतिया जिले के और दो ग्वालियर के रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button