पंजाब के मंत्री ने इम्तियाज अली से की मुलाकात, ‘‘फिल्मों के जरिए पर्यटन’’ को बढ़ावा देने पर की चर्चा

चंडीगढ़: पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने सोमवार को बताया कि उन्होंने फिल्मकार इम्तियाज अली से मुलाकात की और राज्य में ‘‘फिल्मों के जरिए पर्यटन’’ को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री अरोड़ा ने ट्विटर पर निर्देशक के साथ तस्वीरें भी साझा कीं।

मंत्री ने लिखा, ‘‘ जब हम मिले (जब वी मेट)। बॉलीवुड के निर्देशक, निर्माता एवं लेखक के साथ चंडीगढ़ के मेरे कार्यालय में बैठक की। सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य में फिल्मों के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के प्रयासों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।’’ अली को ‘जब बी मेट’, ‘लव आजकल’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है।

Related Articles

Back to top button