पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने कनाडा में रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को कई जगहों पर छापेमारी शुरू की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, विशेष अभियान सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ और यह राज्य के सभी जिलों में जारी है.
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने पीटीआई-भाषा से कहा, “अभियान पूरे पंजाब में 1,200 से ज्यादा स्थानों पर चलाया जा रहा है.” उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस की कई टीम इस अभियान का हिस्सा है. शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
गोल्डी बराड़, गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है. सिद्धू मूसेवाला के नाम से लोकप्रिय शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सतींदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है और वह 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है.