रायगढ़: महिला कार्यकर्ता के आरोप के बाद भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज
रायगढ़. छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले की पुलिस ने एक महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है.
सिटी कोतवाली थाना के प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि 21 वर्षीय महिला कार्यकर्ता ने एक अप्रैल को पुलिस में शिकायत की थी कि अग्रवाल ने दो जून, 2021 को भाजपा कार्यालय स्थित अपने कक्ष में उसके साथ छेड़छाड़ की थी. नागर ने कहा कि मामले की जांच जारी है.