खैरागढ़ घोषणा पत्र पर रमन का भूपेश पर प्रहार

रायपुर. उपचुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर तीखे हमले किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रहार करते हुए जिला बनाने के वादे पर सवाल उठाए. पूर्व सीएम ने चुनाव जीतने के दो घंटे बाद ही जिला बनाने पर तंज कसे कि तीन साल में शराबबंदी और बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दे पाए. खैरागढ़ के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.

इस चुनाव में कांग्रेस को झुकना ही पड़ेगा. भाजपा कार्यालय में चर्चा के दौरान पूर्व सीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाए कि राज्य सरकार ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास का काम नहीं किया, जिसके दम पर उनके कार्यकर्ता वोट मांग सकें. चुनाव जीतते ही खैरागढ़ को जिला बनाने के वादे पर रमन ने कटाक्ष किए कि तीन साल में शराबबंदी का वादा पूरा नहीं कर पाए. इस पर कोई बात ही नहीं करते. युवा पूछ रहे कि बेरोजगारी भत्ता कहां है. एक युवा का 96 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता बनता है. उन्होंने दावा किया कि खैरागढ़ के करीब 15 हजार गरीबों के आवास तक छीनने का काम इस सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को यहां के जनता की चिंता होती तो गरीबों के मकान बनाने पर आगे बढ़ते.

Back to top button