क्षेत्रीय दलों के पास राष्ट्रीय दृष्टिकोण नहीं, कांग्रेस के पास है : राहुल गांधी

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी क्षेत्रीय दल देश के लिए दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता और यही बात कांग्रेस पार्टी को दूसरों से अलग बनाती है. राहुल ने हालांकि यह भी कहा कि कांग्रेस को 2024 के आम चुनाव के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ काम करना चाहिए और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे इस संबंध में एक रणनीति तैयार करेंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक और धनबल के बावजूद, कांग्रेस ने उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव जीता. राहुल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) को “कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए प्रॉक्सी” के रूप में नहीं रखा गया होता तो कांग्रेस गुजरात में भी भाजपा को हरा सकती थी.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अनेक विपक्षी दलों से अलग हैं. हम उनके साथ काम करते हैं, हम उनकी सराहना करते हैं, हम मानते हैं कि वे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हम अलग हैं. हम जिस तरीके से अलग हैं वह यह है कि हम एक राष्ट्रीय विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम देश के लिए एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं.’’

उन्होंने कहा, “कोई भी क्षेत्रीय दल देश के लिए दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता. वे एक समुदाय के लिए या एक राज्य के लिए दृष्टिकोण (विजन) का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, लेकिन वे देश के लिए एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते.” हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा कि भाजपा की सांगठनिक ताकत और धनबल के खिलाफ लड़ने के बावजूद कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की.

उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो गुजरात में अगर आप (आम आदमी पार्टी) को प्रॉक्सी के तौर पर पेश नहीं किया गया होता और कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया होता तो हम शायद भाजपा को हरा देते.’’ गांधी ने कहा कि हालांकि वह भाजपा के सिद्धांतों में विश्वास नहीं करते हैं, ” लेकिन उनमें इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्टता है कि वे कौन हैं.” कांग्रेस नेता ने कहा, “जिस दिन कांग्रेस पार्टी इस बात की गहराई को समझ जाएगी कि यह क्या है और इसका क्या मतलब है, वह हर चुनाव जीत जाएगी.”

कार्यकर्ताओं का अच्छी तरह इस्तेमाल किया तो आसानी से जीत जाएंगे राजस्थान के अगले चुनाव : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं का अच्छे से इस्तेमाल किया तो राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव आसानी से जीत जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई अनिर्णय की स्थिति नहीं है. इसके साथ ही राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव में किसी चेहरे विशेष को आगे किए जाने संबंधी सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि इसका जवाब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दे सकते हैं.

राजस्थान में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने के कई नेताओं के दावों के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ताओं की ताकत अविश्वसनीय है और अगर हमने जो हमारे कार्यकर्ता हैं, जो हमारे निचले स्तर के नेता हैं, उनका अच्छी तरह इस्तेमाल किया तो हम चुनाव बहुत आसानी से जीत जांएगे.’’ राहुल ने कहा, ‘‘जो लोग हमारे लिए काम करते हैं, जो लोग हमारे लिए लड़ते हैं अगर उनको हमने सही जगह दे दी तो यहां पर भयंकर जीत होगी.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में भारत जोड़ो यात्रा को अभिभूत करने वाली प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

राज्य में कुछ नेताओं को पार्टी द्वारा नोटिस जारी किए जाने के मामले में 80 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने व अनिश्चय की स्थिति होने पर राहुल ने कहा, ‘‘कोई अनिर्णय की स्थिति नहीं है. यह थोड़ा थोड़ा होता रहता है. कोई बड़ी समस्या नहीं है.’’ राज्य में पार्टी अगला विधानसभा चुनाव क्या किसी चेहरे पर लड़ेगी, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं. यह सवाल (मल्लिकार्जुन) खरगे जी से पूछिए.’’

Related Articles

Back to top button