दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने कुतुब मीनार के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया

नयी दिल्ली. दक्षिण दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार परिसर के बाहर मंगलवार को एक दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा स्मारक का नाम बदलकर ‘विष्णु स्तम्भ’ किए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन के लिये अनुमति नहीं दी गई थी और 44 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जेकर ने कहा, ”सभा के लिए अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि, यूनाइटेड ंिहदू फ्रंट और राष्ट्रवादी शिवसेना से संबंधित 50 लोग प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए. जिनमें से 44 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस अधिनियम की संबंधित धारा के तहत हिरासत में लिया गया.” यूनाइटेड ंिहदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगवान गोयल ने दावा किया कि कुतुब मीनार ‘विष्णु स्तम्भ’ है जिसे ”महान राजा विक्रमादित्य” ने बनावाया था.

Related Articles

Back to top button