शेयर बाजार में गिरावट से पांच दिन में डूब गए निवेशकों के 14.60 लाख करोड़ रुपये

नयी दिल्ली. पश्चिम एशिया में तनाव का माहौल रहने से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार पांचवें सत्र में भी गिरावट रहने से निवेशकों की पूंजी इस दौरान 14.60 लाख करोड़ रुपये तक कम हो चुकी है. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 522.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 64,049.06 अंक पर आ गया. यह बाजार में गिरावट का लगातार पांचवां सत्र रहा. इन पांच दिन में सेंसेक्स में कुल 2,379.03 अंक यानी 3.58 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.

Related Articles

Back to top button