संजय सिंह ने खरगे से की मुलाकात, ‘इंडिया’ गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम पेश करने पर दिया जोर

लोकसभा चुनाव की लड़ाई मनुवादी विचारधारा के खिलाफ है : खरगे

नयी दिल्ली/नागपुर. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिये ‘इंडिया’ गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम पेश करने पर जोर दिया.
सिंह ने कहा कि उन्होंने जेल से रिहा होने के बाद खरगे से समर्थन मांगा और कांग्रेस अध्यक्ष को यह भी बताया कि जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है. दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. आप के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि संसद के उच्च सदन में विपक्ष के नेता के रूप में, खरगे ”हमारा समर्थन करते रहे हैं और इसलिए मैं जेल से रिहा होने के बाद उनसे मिलना चाहता था”.

उन्होंने कहा, ”बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. हमने (भाजपा के नेतृत्व वाली) सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने और जिस तरह से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, उस पर चर्चा की.” सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ”मैंने उन्हें यह भी बताया कि जेल में केजरीवाल के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है और उनके अधिकार कैसे छीने जा रहे हैं. मैंने उनके सामने एक प्रस्ताव रखा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का चुनाव में जनता के समक्ष रखने के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम होना चाहिए.”

संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर खरगे से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ”कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खरगे जी से उनके आवास पर मुलाकात हुई. ‘इंडिया’ गठबंधन का संयुक्त घोषणा पत्र जारी करने, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, अरविंद केजरीवाल जी के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार, देश में लोकतंत्र व संविधान के लिए पैदा हुए संकट पर विस्तृत चर्चा हुई. जीतेगा ‘इंडिया’!”

लोकसभा चुनाव की लड़ाई मनुवादी विचारधारा के खिलाफ है : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि सत्तारूढ़ सरकार की ”मनुवादी” विचारधारा के खिलाफ है. नागपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी बाबासाहेब भीम राव आंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है जो 140 करोड़ भारतीयों के अधिकारों की रक्षा करता है. नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा उम्मीदवार हैं.

खरगे ने कहा, ”विकास ठाकरे एक जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं. उन्हें मनुवादी विचारधारा को हराने के लिए चुना गया है. 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी या गडकरी के खिलाफ नहीं बल्कि मनुवादी विचारधारा के खिलाफ लड़ाई है.” वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अगर आरएसएस-भाजपा जीतती है, तो आगे कोई चुनाव नहीं होगा और वे संविधान को खत्म कर देंगे.

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए काम किया लेकिन अब मोदी पूछते हैं कि पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में क्या किया है.” कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ”राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कुछ नहीं किया, लेकिन अब वे राम मंदिर और बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर वोट मांगने आते हैं. आंबेडकर की तस्वीर तो छोड़िए, इन लोगों ने अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तक नहीं लगाया है.” उन्होंने कहा कि युवा इन संगठनों का इतिहास नहीं जानते हैं और केवल मोदी के ”झूठ से गुमराह” हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button