वरिष्ठ तेदेपा नेता व सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने इस्तीफा देने की घोषणा की…

अमरावती: तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता और विजयवाड़ा के मौजूदा सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने शनिवार को कहा कि वह लोकसभा की सदस्यता के साथ ही पार्टी से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि एन. चंद्रबाबू को अब उनकी जरूरत नहीं है।

तेलुगु भाषी राज्यों में केसिनेनी नानी के नाम से पहचाने जाने वाले श्रीनिवास ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाएंगे और लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। श्रीनिवास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चूंकि चंद्रबाबू नायडू को लगता है कि पार्टी को अब मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे लिए पार्टी में रहना सही नहीं है।

इसलिए, मैं जल्द ही दिल्ली जाऊंगा, लोकसभा अध्यक्ष से मिलूंगा और अपना इस्तीफा दूंगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वह लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के तुरंत बाद तेदेपा से इस्तीफा देंगे। श्रीनिवास (57) पहली बार 2014 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और 2019 में पुन: निर्वाचित हुए।

Related Articles

Back to top button