इंडिगो के रायपुर-इंदौर उड़ान के केबिन में धुआं देखा गया, DGCA ने शुरू की जांच

नयी दिल्ली. इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान के चालक दल के सदस्यों ने मंगलवार को विमान के गंतव्य पर उतरने के बाद उसमें धुआं देखा. यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने बुधवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए. अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है.

इंडिगो ने इस मामले पर बयान के लिए पीटीआई-भाषा के अनुरोध का जवाब नहीं दिया. अधिकारियों ने कहा कि ए320 विमान के उतरने के बाद विमान के चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआं देखा. पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Related Articles

Back to top button