सपा ने घोषित किये पांच और उम्मीदवारों के नाम, धर्मेंद्र की जगह शिवपाल यादव को बनाया बदायूं से प्रत्याशी

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को उत्­तर प्रदेश की पांच और लोकसभा सीटों के अपने उम्­मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने सपा अध्­यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूं सीट से उम्­मीदवार बनाया है. सपा प्रवक्­ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी ने पांच और सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं. शिवपाल सिंह यादव को पूर्व में घोषित धर्मेंद्र यादव के स्­थान पर बदायूं से टिकट दिया गया है. शिवपाल इस वक्­त जसवंतनगर सीट से सपा के विधायक हैं.

उन्­होंने बताया कि पार्टी ने कैराना सीट से विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन को कैराना लोकसभा सीट से उम्­मीदवार बनाया है. इसके अलावा बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रत्­याशी बनाया गया है.

चौधरी ने बताया कि पार्टी अब तक 31 सीटों पर अपने प्रत्­याशी घोषित कर चुकी है. सपा ने इससे पहले 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर और 19 फरवरी को 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे. पहली सूची में बदायूं सीट पर घोषित उम्­मीदवार धर्मेंद्र यादव को बदलकर अब शिवपाल यादव को उम्­मीदवार बनाया गया है.

उन्­होंने बताया कि पार्टी ने पूर्व में आजमगढ. लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके धर्मेंद्र यादव को इसी सीट का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा महबूब अली को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र का, राम औतार सैनी को कन्­नौज और मनोज चौधरी को बागपत लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है.

सपा ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 11 और उम्मीदवारों की घोषणा की थी प्रत्­याशियों की सूची में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है. सपा ने गाजीपुर से बसपा के मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी को मैदान में उतारा है.

दिसंबर 2023 में उच्­चतम न्­यायालय ने वर्ष 2007 के गैंगस्टर एक्ट मामले में बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सजा को यह कहते हुए निलंबित कर दिया था कि उनका गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र विधायिका में अपने वैध प्रतिनिधित्व से वंचित हो जाएगा, क्योंकि मौजूदा लोकसभा के शेष कार्यकाल को देखते हुए इस सीट पर उपचुनाव नहीं हो सकता है.

सपा उम्­मीदवारों की सोमवार को जारी सूची में शामिल अन्­य उम्­मीदवारों में हरेंद्र मलिक (मुजफ्फरनगर), नीरज मौर्य (आंवला), राजेश कश्यप (शाहजहांपुर-सुरक्षित), ऊषा वर्मा (हरदोई- सुरक्षित), आरके चौधरी (मोहनलालगंज- सुरक्षित), एसपी सिंह पटेल (प्रतापगढ.), रमेश गौतम (बहराइच -सुरक्षित), श्रेया वर्मा (गोंडा), वीरेंद्र सिंह (चंदौली) और रामपाल राजवंशी (मिश्रिख – सुरक्षित) हैं.

Related Articles

Back to top button