प्रधानमंत्री मोदी के ‘अमृतकाल’ की बुनियाद है ‘जासूसी करना और धमकी देना’: राहुल गांधी

नयी दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में आई कुछ खबरों का हवाला देते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि ‘‘जासूसी करना, धमकी देना और चुराना’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उल्लेखित ‘अमृतकाल’ की बुनियाद हैं. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार, माइक्रो ब्लॉंिगग साइट ट्विटर के सुरक्षा मामलों के पूर्व प्रमुख पीटर जैटको ने व्हिसलब्लोअर के रूप में अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष शिकायत दायर कर आरोप लगाया है कि कंपनी ने साइबर सुरक्षा और ‘फेक अकाउंट’ से संबंधित अपनी समस्याओं के बारे में नियामकों को गुमराह किया.

खबरों में दावा किया गया है कि जैटको ने जो शिकायतें की हैं उनमें यह आरोप भी है कि ट्विटर ने जानबूझकर भारत सरकार को यह अनुमति दी कि वह कंपनी के खर्चे पर अपने एजेंटों को रखे, जहां कंपनी के सिस्टम और यूजर डेटा तक उनकी सीधी पहुंच थी.’ इससे जुड़ी एक खबर को टैग (संलग्न) करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने जिस अमृतकाल का वादा किया है कि उसकी बुनियाद जासूसी करना, धमकी देना और चुराना है.’’

Related Articles

Back to top button