दक्षिण पेरु में भूकंप का शक्तिशाली झटका, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

लीमा. दक्षिण पेरु के सुदूर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 7.2 तीव्रता वाले भूकंप का शक्तिशाली झटका आया जिसके बाद पड़ोसी बोलीविया में लोग डरकर सड़कों पर उतर आये. हालांकि जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7:02 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12:02 बजे) आये भूकंप का केंद्र अजनगारो से पश्चिम-उत्तर पश्चिम में 13 किलोमीटर दूर था. लेकिन यह जमीन से 218 किलोमीटर की अत्यधिक गहराई में था. भूकंप से पड़ोसी बोलीविया की राजधानी ला पाज में और पेरु के शहरों आरेक्विपा, टाक्ना और कस्को के साथ ही उत्तरी चिली के कुछ शहरों में कुछ इमारतें हिल गयीं. हालांकि, स्थानीय अधिकारियों और रेडियो केंद्रों ने जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं दी है.

Related Articles

Back to top button