सुकमा: तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बुधवार को तीन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें से दो के सर पर इनाम है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे पूना नर्काम ‘‘नई सुबह, नई शुरुआत‘‘ अभियान से प्रभावित होकर तीनों नक्सलियों – माड़वी बुधरा, वेट्टी जोगा और माड़वी जोगा – ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

उन्होंने बताया कि माड़वी बुधरा के सर पर पांच लाख और वेट्टी जोगा के सर पर तीन लाख रूपए का इनाम है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माड़वी बुधरा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष और वेट्टी जोगा किस्टाराम एलओएस का डिप्टी कमांडर है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने किस्टाराम और भेजी क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें बुरकापाल और मिनपा गांव में पुलिस दल पर हमले की घटना भी शामिल है. इन घटनाओं में 25 और 17 जवान शहीद हुए थे.
उन्होंने बताया कि आत्मसर्मिपत नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

Back to top button