महाराष्ट्र की बारामती सीट पर सुप्रिया सुले के सामने उनकी भाभी

लोकसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। इस बीच, कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। आज कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर की बहु डॉ. अर्चना पाटिल भाजपा में शामिल हो गईं।

ननद-भाभी के बीच होगा मुकाबला
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले महाराष्ट्र में सियासी तेवर दिखने लगे हैं। सूबे की हाईप्रोफाइल सीट बारामती पर ननद-भाभी आमने-सामने होंगी। यहां मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के सामने उनकी भाभी (उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी) सुनेत्रा पवार चुनावी मैदान में हैं। एनसीपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बारामती निर्वाचन क्षेत्र से सुनेत्रा पवार के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। वहीं, एनसीपी शरद खेमे से सुप्रिया सूले यहां से चुनाव लड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button