कराची में आतंकवादी ने किया आत्मघाती हमला, दो लोगों की मौत…

पाकिस्तान: कराची शहर में एक बार फिर आतंकवाद ने दस्तक दी है. शहर के मनसेहरा कॉलोनी में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जिससे 5 जापानी या चीनी नागरिको और 2 पाकिस्तानियों को ले जा रही एक गाड़ी को निशाना बनाया गया.

इस हमले में गाड़ी का ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड मारे गए हैं.

पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि सभी जापानी नागरिक सुरक्षित हैं. हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान में विदेशियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. कई विदेशी नागरिक भी इन हमलों का शिकार हुए हैं. इससे पाकिस्तान की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुँचा है और विदेशी निवेश प्रभावित हुआ है.

पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का दावा करती है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इसके नतीजे दिखाई नहीं दे रहे हैं. आतंकी संगठन अभी भी सक्रिय हैं और बेखौफ होकर हमले कर रहे हैं.

ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या पाकिस्तान विदेशियों के लिए सुरक्षित है? क्या पाकिस्तान सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने में सक्षम है? ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब पाकिस्तान सरकार को देना होगा.

Related Articles

Back to top button