विपक्षी दलों का गठबंधन परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों व घोटालेबाजों का गठबंधन है- नड्डा

भागलपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को ”घमंडिया” बताते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि यह परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों और ‘घोटालेबाजों’ का गठबंधन है. भागलपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर प्रहार किया और दावा किया, “‘इंडी’ गठबंधन (विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’) सिर्फ दो बातों का गठबंधन है- पहला, परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है. दूसरा, भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन है.”

उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग जिंदगी भर एक दूसरे का विरोध करते रहे “आजकल गलबहियां” करते घूम रहे हैं क्योंकि यह सभी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं.’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया, “फारूक अब्दुल्ला-उमर अब्दुल्ला, मुफ्ती मोहम्मद सईद-महबूबा मुफ्ती, सुखबीर बादल, चौटाला, अखिलेश-डिंपल, लालू-राबड़ी-तेजप्रताप-तेजस्वी-मीसा, ममता-अभिषेक केसीआर-केटीआर-कविता करुणानिधि-उदयनिधि-स्टालिन, शरद पवार-सुप्रिया, उद्धव ठाकरे-आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी-सोनिया गांधी-प्रियंका गांधी की पार्टी परिवार के दल हैं. यह सब भ्रष्टाचारी र्पिटयां हैं.”

उन्होंने दावा किया,”कांग्रेस पार्टी ने कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, 2जी घोटाला कॉमनवेल्थ खेल घोटाला, अलकतरा घोटाला, अखिलेश ने लैपटॉप गोमती रिवर फ्रंट घोटाला, अनाज का घोटाला, ममता के मंत्रियों ने शिक्षक भर्ती घोटाला, कविता, अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला और दवाई का घोटाला किया. ये सारे घोटालेबाज एक साथ मिल गये हैं.” नड्डा ने कहा कि विपक्षी दलों के कई शीर्ष नेता ज.मानत पर हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह ‘घमंडिया’ गठबंधन भ्रष्टाचारियों का और परिवार वालों का गठबंधन है.’ उन्होंने कहा कि 2014 से पहले लोगों की सोच थी कि कुछ नहीं बदलेगा,लेकिन 10 वर्षों में इस सोच में अंतर आया है कि आज भारत का साधारण व्यक्ति भी विकसित भारत के संकल्प के लिए साथ आकर खड़ा हो गया है.

नड्डा ने कहा, ” बिहार राजनीतिक दृष्टि से बड़ा सजग है. कितनी भी तकलीफ सह लेगा लेकिन बिहार, देश के प्रति और प्रदेश के प्रति अपने दायित्व से पीछे नहीं हटता है.” उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते और यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था पिछड़ रही है, बावजूद इसके भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
भाजपा प्रमुख ने कहा, “आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए, देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”

Related Articles

Back to top button