नोएडा में बैंक में तैनात गनर के हाथ से बंदूक गिरी, गोली चलने से एक घायल
नोएडा: थाना जेवर क्षेत्र में एक बैंक में तैनात सुरक्षा कर्मी की बंदूक अचानक उसके हाथ से छूट गई, जिसकी वजह से गोली चल गई और एक कर्मचारी घायल हो गया।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ंिसह ने बुधवार को बताया कि जेवर झाझर रोड पर स्थित इंडियन बैंक में बुलंदशहर के निवासी शिवपाल ंिसह गनर के रूप में काम करते हैं। मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात शिवपाल के हाथ से अचानक बंदूक छूट कर नीचे गिर गई तथा उससे गोली चल गई।
ंिसह ने बताया कि बंदूक से निकली गोली केबिन के पास खड़े बैंक के संविदा कर्मी अजय के पैर में जा लगी। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के दौरान बैंक में कई ग्राहक थे और सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।