उत्तर प्रदेश में मेरे कार्यकाल के दौरान न कोई दंगा हुआ न कर्फ्यू लगा: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

जिस माफिया के नाम पर कफ्र्यू लगता था, हमारे शासन में उसकी पैंट गीली हो गयी : योगी आदित्यनाथ

कठुआ/मेरठ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में उनके सात वर्ष के कार्यकाल में न तो कोई दंगा हुआ और न ही कफ्र्यू लगा जबकि राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों ने उन लोगों को प्रश्रय दिया जो अराजकता फैलाते थे. उधमपुर-कठुआ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार जितेंद्र सिंह के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए मौजूदा सांसद को श्रेय दिया और लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत की प्रगति का आधुनिक वास्तुकार बताया और देश की उपलब्धियों का श्रेय उनके नेतृत्व को दिया. आदित्यनाथ ने कहा, ”पिछली सरकारों के संरक्षण के कारण उत्तर प्रदेश में अराजकता थी और दंगे होने और कफ्र्यू लगना एक नियमित मामला था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे सात वर्ष के कार्यकाल के दौरान न कोई दंगा हुआ न कफ्र्यू लगा.” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब वार्षिक ‘कावड़ यात्रा’ स्वतंत्र माहौल में होती है और उप्र देश का पहला राज्य है जहां धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग शांति और विकास चाहते हैं.

आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, मथुरा और वृंदावन इस बात के मॉडल हैं कि आस्था का सम्मान कैसे किया जाना चाहिए. उन्होंने लोगों से विशेष रूप से अयोध्या जाने के लिए कहा, जहां 22 जनवरी को प्रधामंत्री मोदी ने एक भव्य राममंदिर का उद्घाटन किया था.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों में ‘सुरक्षा की भावना’ है और अगर कोई कोई शरारत करता है तो उस व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.

आदित्यनाथ ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में हुए बदलावों पर प्रकाश डाला और कहा कि पहले हिंदू अपनी मान्यताओं और विरासत को अपनाने में झिझकते थे, लेकिन यह बदल गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ”लोग खुद को हिंदू कहने में झिझकते थे. वे अयोध्या का नाम लेने से डरते थे. जब मैं 2017 में मुख्यमंत्री बना, तो लोगों ने मेरी अयोध्या यात्रा पर सवाल उठाया. मुझे बताया गया कि कुछ वर्ग नाराज हो सकते हैं, लेकिन हमने वहां उत्सव आयोजित किए.” आदित्यनाथ ने कहा, ”अगर एक अच्छी सरकार बनती है, तो 500 वर्ष की प्रतीक्षा समाप्त हो जाती है. आज अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाया गया है. क्या कांग्रेस ऐसा कर सकती थी? कांग्रेस कहती थी कि न राम हैं, न कृष्ण हैं.

उन्होंने कहा, ”जो संयोगवश हिंदू थे, वे राम और कृष्ण के अस्तित्व पर प्रश्न उठाते थे. यह हमारी आस्था का सबसे बड़ा अपमान था.” मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ‘मजबूत’ करने और भारत को विकास की नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए मोदी सरकार को श्रेय दिया, जिससे देश-दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा. आदित्यनाथ ने कहा, ”डॉ. जितेंद्र सिंह को वोट देना महत्वपूर्ण है जो तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले 10 वर्ष के दौरान किये गये विकास कार्यों के आधार पर मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए लोगों से जानदेश मांगा है.”

जिस माफिया के नाम पर कफ्र्यू लगता था, हमारे शासन में उसकी पैंट गीली हो गयी : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपराधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले जिस माफिया के नाम से कफ्र्यू लगता था, भाजपा शासन में उसकी पैंट गीली हो गयी. योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी संजीव बालियान के समर्थन में सरधना (मेरठ) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़े-बड़े माफियाओं और आतंकवादियों की कैसी दुर्गति हो रही है, सबको पता है.

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि पहले जिनके नाम से ही कफ्र्यू लग जाया करता था, आज उनकी स्थिति हर कोई जानता है.
मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ”सपा (समाजवादी पार्टी) सरकार के दौरान एक दुर्दांत माफिया ऐसा था, जो चलता था तो मुख्यमंत्री हों या मुख्य न्यायाधीश, इन सबके काफिले रुक जाते थे और केवल उसका काफिला निकलता था. मगर जब हमने रगड़कर उसे अदालत के सामने प्रस्तुत किया तो उसकी पैंट गीली हो गई थी.” योगी ने कहा, ”तब हमने उससे कहा था कि कानून कितना बड़ा है, यह अहसास हो रहा है कि नहीं. निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिल पाएगी.” पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियों के खिलाफ अपने शासन में की गयी कार्रवाई की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिन लोगों की गर्मी शांत कर दी गई है, उन्हें दोबारा गर्म नहीं होने देना है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छा नेतृत्व देश को जहां बुलंदियों पर ले जाता है वहीं गलत हाथों में सत्ता देने से दरिद्रता आती है.
लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा,” एक तरफ भारत पिछले चार साल से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सौगात दे रहा है तो वहीं पाकिस्तान कटोरा लेकर दुनियाभर में भीख मांग रहा है. पाकिस्तान की यह हालत उसके नेताओं के कारण हुई है.” उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां जो लोग गुमराह करने आ रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने (भाजपा नेताओं) संगीत सोम और संजीव बालियान को जेल में डाल कर यहां की जनता को कफ्र्यू में झोंकने का काम किया था.

मुख्यमंत्री ने दावा किया ,” कोई माई का लाल आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता, क्योंकि सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था कर दी गई है.” मुजफ्फरनगर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस क्षेत्र में भाजपा से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान चुनाव मैदान में हैं जबकि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख घटक सपा से हरेन्द्र सिंह मलिक और बहुजन समाज पार्टी से दारा सिंह प्रजापति चुनाव मैदान में हैं. 2014 से ही लगातार दो बार चुनाव जीत चुके बालियान ने इस सीट पर 2019 में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष दिवंगत चौधरी अजित सिंह को पराजित किया था. इस बार रालोद भाजपानीत राष्­ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का घटक दल है.
मुजफफरनगर लोकसभा क्षत्र की पांच विधानसभा सीट में इस जिले की बुढ़ाना, चरथावल, मुजफ्फरनगर और खतौली सीट हैं, जबकि इसमें पांचवीं मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button