रायपुर-इंदौर उड़ान में धुआं नहीं धुंध थी : इंडिगो

नयी दिल्ली. विमानन कंपनी इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा कि मंगलवार को रायपुर से इंदौर जा रहे एयरलाइन के विमान के अंदर धुआं नहीं था बल्कि नमी के कारण हींिटग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशंिनग (एचवीएसी) प्रणाली की वजह से यह ‘‘धुंध बनी’’ थी.
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने एक दिन पहले कहा था कि इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान के कर्मचारियों ने मंगलवार को अपने गंतव्य पर उतरने के बाद विमान में धुआं देखा था.

इसमें कहा गया है, ‘‘रायपुर से इंदौर जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-905 के ‘केबिन में धुआं’ होने की गलत खबरें आई हैं. विमान में धुआं नहीं था. यह विमान में नमी होने के कारण बनी धुंध थी.’’ इसके अलावा एयरलाइन ने कहा कि हाल के दिनों में इंडिगो के विमानों में उड़ान के दौरान इंजन के बंद होने की कोई घटना नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button