जम्मू कश्मीर विस चुनाव का तीसरा चरण: मतदान प्रतिशत लोकसभा चुनाव के आंकड़े को पार करने की संभावना
नयी दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जो संबंधित सात जिलों में लोकसभा चुनाव के मतदान से अधिक होने की संभावना है. हाल में हुए संसदीय चुनावों में इन जिलों में 66.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत लोकसभा चुनाव से अधिक रहा. विधानसभा चुनावों में पहले चरण के सात जिलों में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि आम चुनावों में यह 60 प्रतिशत था. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन छह जिलों में मतदान हुआ, वहां 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लोकसभा चुनाव में 52.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. वर्ष 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद यह पहला चुनाव है. परिसीमन कवायद के बाद, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आवंटित सीटों को छोड़कर विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो गई है.