खैरागढ़ को उपेक्षित रखने वाले अब सवाल उठा रहे

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह के आरोपों पर जमकर पलटवार किए. उन्होंने याद दिलाया कि किसानों को 2100 रुपए देने की बात कर वे मुकर गए थे. सीएम ने पूछा कि उन्होंने भी अपने कार्यकाल में जिले बनाए थे तो खैरागढ़ को क्यों छोड़कर रखा. जिसे अपनी मातृभूमि कहते हैं उसके लिए कुछ नहीं कर पाए. जो काम वे खुद नहीं कर पाए वे हम कर रहे हैं इसलिए उनको भरोसा नहीं हो रहा है.

राजधानी में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम के आरोपों पर घेरा. उन्होंने पूछा कि रमन ने खैरागढ़ के साथ उपेक्षा का रवैया क्यों अपनाया. अब हम जिला बनाने की बात कर रहे तो सवाल उठा रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि जब वे भी जिला बनाए तो क्यों खैरागढ़ को 15 साल उपेक्षित रखा. उन्होंने भी अपने कार्यकाल में जिले बनाए थे पर खैरागढ़ को क्यों छोड़ा, यह बताना चाहिए. किसानों के साथ धोखाधड़ी की.

2100 रुपए देने की बात की पर नहीं दे पाए. वो पूरे कार्यकाल में 60 लाख मीट्रिक टन धान नहीं खरीद पाए. हमने तीन साल में 98 लाख मीट्रिक टन खरीदा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने साढ़े तीन साल में प्रदेश में 85 नई तहसील बना दी. इतने कार्यकाल में अब तक किसी सरकार ने नहीं
बनाया होगा. छत्तीसगढ़ भौगोलिक दृष्टिकोण से बड़ा राज्य है. इसलिए हम छोटी इकाइयां बना रहे ताकि लोगों को अपना काम कराने दूर तक न
जाना पड़े.

Back to top button