सूरजपुर जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो घायल…
![](https://navabharat.news/wp-content/uploads/2024/12/NK09-1.jpg)
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात लगभग 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां गांव के करीब एक वाहन और कार के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात प्रतापपुर विकासखंड के गोवर्धनपुर गांव से चार युवक एक कार में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। जब वह गोटगवां गांव के करीब पहुंचे तब उनकी कार वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), और पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
तथा कार सवार युवक विनय यादव (21) और पिकअप वाहन चालक विक्रम ंिसह बड़ा (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।