
-: आपका राशिफल :-
मेष:- शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. सरकारी क्षेत्र से अर्थ प्राप्ति हो सकती हैे. नौकरी में नूतन पद भार संभव है. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा.
वृषभ:- शुभचिन्तकों का सहयोग मिलेगा. अटका कार्य बन सकता है. कार्य क्षेत्र में सम्मान बना रहेगा. व्यवसाय में लाभ होगा. धर्म में श्रद्धा रहेगी.
मिथुन:- धैर्य कार्य िसदि्ध में सहायक रहेगा. धन उधार देने से बचें. नाैकरी में मन नहीं लगेगा. व्यवसाय में विस्तार एवं लाभ होगा. सेहत नरम रहेगी.
कर्क:- मन प्रसन्न रहेगा. विकास के नए अवसर मिलेंगे. नाैकरी में अधिकारी अनुकूल रहेंगे. व्यवसाय में धन लाभ होगा. घर में आनन्द रहेगा.
सिंह:- राजनैतिक क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा. न्याय क्षेत्र में विजय मिलेगी. नाैकरी में उन्नति हो सकती है. व्यवसाय में लाभ एवं शुभ कार्य में व्यय होगा.
कन्या:- व्यक्तिगत स्तर पर संवेदनशील रहेंगे. नौकरी में सम्मान बना रहेगा. ज्येष्ठ संतान से निराशा होगी. व्यवसाय में विस्तार एवं उत्तम लाभ होगा.
तुला:- सकरात्मक सोच बनाए रखें. नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा. कार्य विशेष में निराशा होगी. व्यवसाय में अचानक लाभ होगा. मित्र सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक:- भाग्य सहायक रहेगा. कार्य विशेष में सफलता मिलेगी. यात्रा अनुकूल रहेगी. स्थाई संपत्ति का लाभ संभव है. व्यवसाय में विस्तार हो सकता है.
धनु:- अतिउत्साह पर नियंत्रण रखें. नाैकरी में नई परेशानी आ सकती है. आर्थिक दबाब बना रहेगा. व्यवसाय में लाभ कम होगा. वाहन से कष्ट होगा.
मकर:- आत्मबल बनाए रखें. विकास के नए अवसर मिलेंगे. नौकरी में उन्नति हो सकती है. व्यवसाय में उत्तम धन लाभ होगा. घर में समरसता रहेगी.
कुंभ:- मानसिक उथल पुथल बनी रहेगी. नौकरी में जबाब देहि बढ़ सकती है. विरोधी से सचेत रहें. अचानक व्यय हो सकता है. व्यवसाय में सुधारआएगा.
मीन:- लोकप्रियता बढ़ेगी. उन्नति के नए मार्ग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा. चल अचल संपित्त में वृदि्ध हो सकती है. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा.
-: आज का पंचाग :-
विक्रमी संवत् 2082, 09 कार्तिक मास शक 1947, कार्तिक मास 15 प्रविष्टे, 08 जमादिउलअवल हिज़री 1447, कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी 10.03 तक उपरांत दशमी, धनिष्ठा नक्षत्र 18.50 तक उपरांत शतभिषा नक्षत्र, वृदि्ध योग 28.31 तक उपरांत ध्रुव योग, कौलव करण 10.03 तक उपरांत तैतिल करण, चन्द्रमा कुंभ राशि में 06.41. बजे. शुभांक 3,9
-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-
इस वर्ष मनोत्साह बना रहेगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. उद्देश्य पूर्ति में सफलता से उत्साहित रहेंगे. आिर्थक दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा. कार्य क्षेत्र में व्यवहार कुशलता का लाभ मिलेगा. नाते रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. उच्चस्तरीय परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. शिक्षा, बैंक, न्याय आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. विदेश यात्रा हो सकती है. व्यावसायिक विस्तार एवं लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. प्रकाशन से संबंधित व्यवसाय खूब फले-फूलेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
-: व्रत त्यौहार :-
व्रत त्यौहार: अक्षय आँवला नवमी, पंचक प्रारंभ 06.41 बजे, हेमन्तऋतु, सूर्यदक्षिणायने, दिक्षणगोले.
राहुकाल:- प्रात: 10.30 से 12.00 तक
 
				


