राज्यसभा में नटवर सिंह, सीताराम येचुरी को दी गयी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: राज्यसभा ने सोमवार को नटवर सिंह और सीताराम येचुरी सहित पिछले कुछ समय में दिवंगत हुए अपने कुछ पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया और सदस्यों ने उनके सम्मान में कुछ पल के लिए मौन रखा।
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्हें बड़े दुख के साथ सदन को अवगत कराना पड़ रहा है कि उच्च सदन के पूर्व सदस्यों गुरचरण कौर, के नटवर सिंह, सीताराम येचुरी, धमर्पाल सभरवाल, धनेश्वर माझी, डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानिया और पर्वत कुमार सामंतरे का निधन हो गया है।
धनखड़ ने इन दिवंगत सदस्यों का राजनीति और समाज में योगदान का उल्लेख किया। इसके बाद सदस्यों ने दिवंगत सदस्यों की स्मृति में कुछ पलों का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह का लंबी बीमारी के बाद 11 अगस्त को निधन हो गया था। वह 93 वर्ष के थे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को निधन हो गया था। वह 72 साल के थे।