‘वार्मर’ का तापमान अधिक होने से दो नवजात शिशुओं की मौत

जयपुर. अजमेर में ब्यावर कस्बे के एक सरकारी अस्पताल में सोमवार को ‘वार्मर’ के अधिक तापमान के कारण दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। यह हादसा सरकारी अस्पताल के मातृ-शिशु खंड में हुआ। शिशुओं को गर्म रखने के लिए ‘वार्मर’ उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तकनीकी गड़बड़ी के कारण ‘वार्मर’ का तापमान अचानक बहुत ज्यादा हो जाने से 12 दिन की बच्ची एवं पांच दिन के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने कहा, ‘‘वार्मर का तापमान अचानक बढ़ने से नवजात शिशुओं की मौत हो गई।’’ मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button