निजी राय देना पसंद करते हैं वरुण गांधी : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी पार्टी भाजपा के सांसद वरुण गांधी के देशभक्त सांसदों से पेंशन त्याग देने के आ’’ान पर कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. गांधी ने पिछले सप्ताह सवाल किया था कि चुने गए प्रतिनिधियों को सेवानिवृत्ति के बाद के लाभों की आवश्यकता क्यों है जब केंद्र की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना में अग्निवीरों का चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पेंशन नहीं दी जाएगी.

पीलीभीत के सांसद 14 जून को इस योजना का अनावरण होने के बाद से इसकी आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में सवाल किया था, ‘‘ क्या हम विधायक / सांसद, यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पेंशन छोड़ सकते हैं कि अग्नि वीरों को पेंशन मिले.’’ गांधी के इस बयान पर तोमर ने कहा, ‘‘ यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है और वह रोजाना अपनी व्यक्तिगत राय देने के शौकीन हैं.’’ सत्तारूढ़ शिवसेना के विद्रोह के कारण महाराष्ट्र संकट पर तोमर ने कहा, ‘‘ भाजपा का महाराष्ट्र में कोई हस्तक्षेप नहीं है.’’ केंद्रीय कृषि मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सत्तारूढ़ भाजपा मध्य प्रदेश में होने वाले विकास कार्यो के कारण आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में विजयी होगी.

Related Articles

Back to top button