हम पिच को बेहतर भांप सकते थे: वरूण चक्रवर्ती

चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने कहा कि चेन्नई सुपर ंिकग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में पिच को सही ढंग से पढ नहीं पाने का खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा। पिछले दो मैचों की तुलना में इस मैच की पिच अलग थी। केकेआर नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी जिसे चेन्नई ने 14 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैने जब विकेट को देखा तो यह सपाट लगा लेकिन यह पूरी तरह से अलग था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम पिच को बेहतर भांप सकते थे क्योंकि शुरूआत में यह धीमी थी । गेंद से संपर्क करना कठिन था लेकिन मुझे लगा कि 160 का स्कोर ठीक रहता।

इसके अलावा ओस भी थी। शिवम दुबे को जो मैने आखिरी ओवर डाला , उससे काफी फर्क पड़ा क्योंकि मैं गेंद पर पकड़ नहीं बना पा रहा था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमने हर बल्लेबाज के लिये योजना बनाई थी लेकिन अहम बात उन पर अमल करना था । हर टीम में कुछ बल्लेबाजों का दबदबा रहता है जिन पर रोक लगानी होती है।’’

Related Articles

Back to top button