
-: आपका राशिफल :-
मेष:- मनोबल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा. अर्थ प्राप्ति संभव है. प्रभावी व्यक्ति से परिचय होगा. व्यवसाय में उत्तम धन लाभ होगा.
वृषभ:- मानसिक उलझन बनी रहेगी. एक से अधिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे. सरकारी कार्य में अवरोध आ सकते हैं. व्यवसाय में लाभ होगा.
मिथुन:- स्वास्थ्य का ध््यान रखें. आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी. स्वजन सहयोग मिलेगा. व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे. उतावलेपन से बचें.
कर्क:- रोजगार प्राप्ति के अवसर मिलेंगे. सरकारी क्षेत्र में अटका कार्य बनेगा. नाैकरी में कार्य भार बढ़ सकता है. व्यवसाय में लाभ कम होगा.
सिंह:- आत्मबल में वृद्धि होगी. कार्य विशेष में सफलता मिलेगी. नाैकरी में दबदबा बना रहेगा. अटका धन मिलेगा. व्यवसाय में सावधानी बरतें.
कन्या:- सकारात्मक सोच बनाए रखें. नौकरी में सहकर्मियों से निराशा होगी. व्यवसाय में यथेष्ट धन लाभ होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
तुला:- धैर्य बनाए रखें. पूर्वनियोजित कार्य में निराशा होगी. नाैकरी में नई जिम्मेदारी आ सकती है. व्यवसाय में लाभ होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृश्चिक:- मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. राजनैतिक संबंधों का लाभ मिलेगा. अटके धन का कुछअंश मिल सकता है. व्यावसायिक विस्तार संभव है.
धनु:- पठन पाठन में अरुचि रहेगी. स्वजनों से मतभेद रहेगा. विश्वासपात्र से धोखा संभव है. नाैकरी में सावधानी बरतें. व्यावसायिक लाभ कम होगा.
मकर:- अपने ही विचारों में उलझे रहेंगे. नए कार्य का प्रस्ताव आ सकता है. नाैकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यवसाय में धन लाभ के अवसर मिलेंगे.
कुंभ:- नाैकरी में कार्यकुशलता बनी रहेगी. नए व्यक्ति से सचेत रहें. आर्थिक क्षेत्र में सावधानी बरतें. व्यवसाय में आय व्यय सम रहेंगे. थकान रहेगी.
मीन:- शुभचिन्तकों का सहयोग मिलेगा. उन्नति के नए अवसर मिलेंगे. संपत्ति में वृद्धि हो सकती ह ै. व्यवसाय में लाभ होगा. पूर्व परिचित से भेंट होगी.
-: आज का पंचाग :-
विक्रमी संवत् 2082, 08 कार्तिक मास शक 1947, कार्तिक मास 14 प्रविष्टे, 07 जमादिउलअवल हिज़री 1447, कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी 10.06 तक उपरांत नवमी, श्रवण नक्षत्र 18.33 तक उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र, शूल योग 07.20 तक उपरांत गंड योग 30.14 तक तदोपरांत वृदि्ध योग, बव करण 10.06 तक उपरांत बालव करण, चन्द्रमा मकर राशि में दिन रात. शुभांक 2,5
-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-
इस वर्ष सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. अटकी योजना में सफलता से उत्साहित रहेंगे. आर्थिक पक्ष अनुकूल रहेगा. नाते रिश्तेदारों से मधुर संबंध रहेंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी. भौतिक सुख सुविधाओं पर व्यय होगा. विदेश यात्रा हो सकती है. रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. शिक्षा, संचार, खाद्य विभाग, सामाजिक सेवा, एनीमेशन, फैशन डिज़ाईनिग आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. श्रंगार सामग्री, आभुषण, सुगंधित पदार्थ, किराना आदि से संबंधित व्यवसायों में उत्तम लाभ होगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.
-: व्रत त्यौहार :-
व्रत त्यौहार: सूर्यदक्षिणायने, दिक्षणगोले.
राहुकाल:- दिन में 12.00 से 13.30 तक



