पश्चिम बंगाल: पुलिस ने पाथर प्रतिमा विस्फोट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा में हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस विस्फोट में आठ लोग मारे गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी चंद्रकांत बानिक पटाखा निर्माण इकाई का मालिक है। यह पटाखा निर्माण इकाई उस घर से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां सोमवार देर रात विस्फोट हुआ था। सुंदरबन जिले के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने इस विस्फोट के सिलसिले में मुख्य आरोपी चंद्रकांत बानिक को गिरफ्तार कर लिया है।’’
बानिक से पूरी रात पूछताछ की गई और बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस सिलसिले में यह पहली गिरफ्तारी है, जबकि पुलिस फरार चल रहे बानिक के भाई की तलाश कर रही है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘फॉरेंसिक विशेषज्ञ इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या जिस घर में विस्फोट हुआ, उसके अंदर कच्चा माल (पटाखे बनाने के लिए) रखा गया था।’’ पाथर प्रतिमा में एक आवासीय मकान के अंदर गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई थी।