अमेरिका में 10 साल के बच्चे ने वीआर हेडसेट खरीदकर नहीं देने पर अपनी मां की हत्या की

मिलवॉकी. अमेरिका के मिलवॉकी में 10 साल के बच्चे ने ‘वर्चुअल रियलिटी’ (वीआर) हेडसेट खरीदकर नहीं देने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. अभियोजकों ने यह जानकारी दी. बच्चे ने शुरू में पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को गोली दुर्घटनावश चली थी लेकिन बाद में उसने बताया कि उसने जानबूझकर अपनी मां पर गोली चलाई थी. बच्चे पर पिछले सप्ताह वयस्क की तरह प्रथम डिग्री जानबूझकर हत्या के आरोप लगाए गए.

विस्कांसिन कानून के अनुसार गंभीर अपराध के मामलों में 10 साल के बच्चे पर वयस्क की तरह आरोप लगाए जाते हैं. हालांकि बच्चे के वकील इस संबंध में बाल न्यायालय में अपील कर सकते हैं. बच्चे के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से ग्रसित है और उसे बाल हिरासत में रखा गया है.

बच्चे के वकीलों में से एक एंजेला कंिनघम ने कहा, ‘‘यह एक पारिवारिक त्रासदी है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी इससे इनकार कर सकता है या असहमत हो सकता है…. 10 साल के बच्चे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वयस्क (न्याय) प्रणाली ठीक नहीं है.
शिकायत के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना 21 नवंबर को सुबह करीब सात बजे हुई थी. बच्चे ने शुरू में अधिकारियों को बताया कि उसे उसकी मां के बेडरूम से हथियार मिला और वह भूतल में बने लॉन्ड्री में गया जहां उसकी मां कपड़े धो रही थी.

एक दिन बाद ंिचतित रिश्तेदारों ने पुलिस को फोन किया. लड़के की मौसी ने कहा कि जब उसने बच्चे से बात की तो उसने घर की चाबियों का एक सेट निकाला जिसमें बंदूक के लॉक बॉक्स की एक चाबी थी. जब उसकी रिश्तेदार ने गोली चलने के बारे में पूछा, तो लड़के ने कहा कि उसने अपनी मां पर बंदूक तान दी थी.

लड़के की रिश्तेदार और बहन ने कहा कि मां की मौत पर वह कभी नहीं रोया या उसे कोई पछतावा भी नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि उसने मां की मृत्यु के बाद उनके अमेजन खाते में लॉग इन किया और सुबह ओकुलस वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का आॅर्डर दिया. उसी सुबह, उसने अपने सात वर्षीय चचेरे भाई पर भी हमला किया.

Related Articles

Back to top button