
तोक्यो. अभिनव देशवाल ने रविवार को यहां बधिर ओलंपिक खेलों में क्वालिफिकेशन में रिकॉर्ड के साथ 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर भारत के लिए निशानेबाजी में 15वां पदक जीता. उन्होंने फाइनल में 44 का स्कोर बनाकर दक्षिण कोरिया के सेउंग “ा ली को हराया जिन्होंने 43 का स्कोर बनाया. यूक्रेन के सेरही फॉर्मिन ने कांस्य पदक जीता. भारतीय निशानेबाज चेतन हनमंत सपकाल पांचवें स्थान पर रहे.
अभिनव ने फाइनल की शुरुआत पांच परफेक्ट हिट के साथ की. फिर दूसरी सीरीज में चार और हिट लगाए. उन्होंने 20 में से अगले 18 शॉट लगाए जिसमें परफेक्ट फाइव की दो सीरीज और चार हिट के दो राउंड शामिल थे. 10वें और आखिरी राउंड में अभिनव ने तीन शॉट लगाए जो फाइनल में उनका सबसे कम स्कोर था लेकिन स्वर्ण पदक जीतने के लिए यह काफी था. इससे पहले क्वालिफिकेशन में अभिनव ने 575-13एक्स के स्कोर के साथ विश्व बधिर क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड और बधिर ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी की. चेतन ने 573-21एक्स के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.



