
45 छक्के, 40 मिनट बॉलिंग: भारतीय टी20 टीम के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा अब खुद को सिर्फ छोटे प्रारूप तक सीमित नहीं रखना चाहते। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बना चुके अभिषेक अब 50 ओवर के क्रिकेट में भी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के मिशन पर हैं। विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) उनके लिए वह मंच बन सकती है, जहां से वह वनडे टीम इंडिया में अपनी दावेदारी को मजबूती दे सकें।
ट्रेनिंग सेशन में दिखा साफ इरादा
रविवार को पंजाब टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान अभिषेक शर्मा का इरादा और सोच दोनों साफ नजर आए। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही वह नेट्स में बल्लेबाजी करने आए, उन्होंने साथी खिलाड़ी गौरव चौधरी से एक सवाल पूछा, ‘फील्ड क्या है?’ यह सवाल किसी वास्तविक मैच का नहीं, बल्कि एक काल्पनिक फील्ड प्लेसमेंट को लेकर था। इसका जवाब मिला, ‘मिड-ऑफ सिंगल बचाने के लिए रखा है।’ इस छोटी-सी बातचीत ने ही बता दिया कि अभिषेक नेट्स में भी खुद को मैच जैसी स्थिति में ढालकर तैयारी कर रहे हैं।
एक घंटे की बल्लेबाजी, 45 छक्के
इसके बाद जो हुआ, वह अभिषेक शर्मा के अंदाज का परिचय था। करीब एक घंटे तक चली बल्लेबाजी में उन्होंने रक्षात्मक खेलने का कोई इरादा नहीं दिखाया। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक ने अनंतम क्रिकेट ग्राउंड पर लगभग 45 छक्के जड़े। यह सिर्फ ताकत का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि आक्रामक सोच और आत्मविश्वास का संकेत भी था, वही गुण, जिसने उन्हें टी20 क्रिकेट में खास बनाया है।
स्पिन के खिलाफ खास तैयारी
यह ट्रेनिंग सेशन सिर्फ लंबे शॉट्स लगाने तक सीमित नहीं था। अभिषेक ने जानबूझकर खुद को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ परखा। वह केवल ऑफ-स्पिनर, लेग-स्पिनर और लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करते नजर आए। पिच ऐसी थी जो गेंद को पकड़ रही थी और सही लेंथ पर डालने वाले गेंदबाजों को अच्छा टर्न मिल रहा था। ऐसे में अभिषेक का यह फोकस बताता है कि वह वनडे क्रिकेट की चुनौतियों को समझते हैं, जहां बीच के ओवरों में स्पिन अहम भूमिका निभाती है।
गेंदबाजी में भी पसीना बहाया
अभिषेक शर्मा सिर्फ बल्लेबाजी पर ही निर्भर नहीं रहना चाहते। उन्होंने नेट्स में करीब 40 मिनट तक लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी भी की। यह उनके ऑलराउंडर बनने की सोच को दर्शाता है, जो वनडे फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी को अतिरिक्त बढ़त दिला सकता है।
वनडे टीम में जगह बनाना आसान नहीं
हालांकि, अभिषेक की मेहनत और इरादा साफ है, लेकिन वनडे टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम के ओपनिंग स्लॉट फिलहाल मजबूत हाथों में हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। ऐसे में चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए अभिषेक को विजय हजारे ट्रॉफी में असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
बीसीसीआई की नजरें विजय हजारे पर
अभिषेक शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वनडे स्क्वॉड का एलान अब तक नहीं हुआ है। यही वजह है कि विजय हजारे ट्रॉफी उनके लिए एक सीमित लेकिन अहम मौका बनकर आई है, जहां हर रन और हर पारी उनके करियर की दिशा तय कर सकती है।



