मोहाली के बाद अब अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की चार बस क्षतिग्रस्त, खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में बस स्टैंड पर शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों के हवारोधी शीशे (ंिवडशील्ड) तोड़ दिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे हुए मिले। ये बस यहां एक बस स्टैंड पार्किंग में खड़ी थीं और घटना के समय उनमें कोई मौजूद नहीं था।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले मोहाली के खरार में भी दो अज्ञात व्यक्तियों ने एचआरटीसी की एक बस की ंिवडशील्ड और कुछ खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं।
इन घटनाओं से पहले हाल में हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के एक समूह की मोटरसाइकिलों से आतंकवादी जरनैल ंिसह ंिभडरावाले की तस्वीर वाले झंडे उतार दिये थे जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था।
अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दल खालसा और ‘सिख यूथ आॅफ पंजाब’ के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर में एचआरटीसी बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर भी ंिभडरावाले की तस्वीर चिपका दी।