एलिसा हीली चुनी गयी महिला विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
क्राइस्टचर्च. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में उनकी टीम की इंग्लैंड पर 71 रन से जी त के बाद टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना. इससे हीली आस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान कारेन रोल्टन (2005), इंग्लैंड की क्लेरी टेलर (2009), न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (2013) और इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (2017) के विशेष क्लब में शामिल हो गयी हैं.
हीली ने न्यूजीलैंड में खेले गये इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 509 रन बनाये . उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जमाये जिससे आस्ट्रेलिया ने सातवीं बार खिताब जीतकर अपने रिकॉर्ड को नये मुकाम पर पहुंचाया. इस 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 56.55 की औसत से रन बनाये और इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में चार कैच लिये और चार स्टंप आउट भी किये. हीली को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने वाले छह सदस्यीय पैनल में लिसा स्टालेकर, नासिर हुसैन और नताली गेरमानोस भी शामिल थे.