ओडिशा में मिली अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की एक प्राचीन मूर्ति

भुवनेश्वर. कला एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए भारतीय राष्ट्रीय न्यास (इनटैक) के अनुसार ओडिशा के पुरी जिले के पिपली ब्लॉक में बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की एक प्राचीन प्रतिमा मिली है, जिसके पीछे शिलालेख हैं. इनटैक की ओडिशा इकाई के एक सदस्य अनिल धीर ने बताया कि लगभग 10 इंच ऊंची मूर्ति बागेश्वरपुर गांव के रसमेश्वर शिव मंदिर के गर्भगृह से मिली है. उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी ने इसे वर्षों तक देवताओं के सिंहासन पर रखा और मूर्ति की ‘ध्यानी महादेव’ के रूप में पूजा की जाती थी.

बौद्ध धर्म में, अवलोकितेश्वर एक बोधिसत्व है जिसमें सभी बुद्धों की करुणा समाहित है. उनके 108 अवतार हैं, जिनमें से सबसे लोकप्रिय पद्मपाणि है. उन्होंने बताया कि इनटैक ने ओडिशा राज्य संग्रहालय से शिलालेख की एक प्रतिकृति लेकर उसे ललितगिरि संग्रहालय में रखने को कहा है.

Related Articles

Back to top button