एशिया कप 2022: भारत-पाक मुकाबले में ज्यादा अंक दिला सकते हैं रोहित-बाबर…

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है. दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्ता्न के बीच खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा और टॉस शाम 7 बजे होगा. भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं, पाकिस्तान की अगुवाई बाबर आजम कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 8 बार भिड़ंत हुई जिसमें पांच बार बाजी भारत के हाथ में लगी है.

रोहित शर्मा इस मुकाबले में अपने अतिरिक्त आक्रामक बल्लेबाजी रवैये को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ नए आयाम देना चाहेंगे. वहीं, विराट कोहली के लिए यह मुश्किल दौर से उबर कर फॉर्म में वापसी करने का उपयुक्त मंच होगा. इसके अलावा काफी कुछ सूर्यकुमार याद, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

बाबर और रिजवान को कर सकते हैं गेम
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शीर्ष क्रम में मजबूत जोड़ी है और उन्होंने पिछले साल भारतीय लक्ष्य को हासिल करके अपनी काबिलियत का अच्छा सबूत दिया था. नंबर तीन पर फखर जमां अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में निरंतरता का अभाव है. आसिफ अली, खुशदिल शाह और हैदर अली अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी नियमित तौर पर एक जैसा प्रदर्शन नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button