राम मंदिर की ‘थीम’ वाली साड़ियों के ऑर्डर मिलने से बनारसी साड़ी बुनकरों में उत्साह

दिल्ली के मंदिरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा जाएगा: भाजपा नेता

वाराणसी/नयी दिल्ली. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इसी महीने होने वाले भगवन राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर की ‘थीम’ पर बनी बनारसी साड़ियां फैशन की दुनिया में धूम मचाने के लिये तैयार है और बुनकर इन साड़ियों के पल्लुओं को सुंदर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. बुनकरों को साड़ियों पर विभिन्न डिजाइन के लिए ‘ऑर्डर’ मिले हैं, जिनमें साड़ियों के पल्लुओं पर राम मंदिर की आकृति, भगवान राम के जीवन से जुड़ी जानकारी वाले डिजाइन शामिल हैं.

मंदिर का पहला चरण पूरा होने वाला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.
उच्चतम न्यायालय ने 2019 में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए एक सदी से भी अधिक समय पुराने मंदिर-मस्जिद विवाद का निपटारा कर दिया था. अदालत ने विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का समर्थन किया था और फैसला सुनाया था कि मस्जिद के निर्माण के लिए वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन दी जानी चाहिए.

जैसे ही अयोध्या राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए तैयार हो रही है, देशभर के बुनकर अनूठी कृतियों के माध्यम से मंदिर के उद्घाटन के लिए अपना उत्साह व्यक्त कर रहे हैं. मुबारकपुर क्षेत्र के बुनकर अनीसुर रहमान ने कहा कि इस भव्य आयोजन को लेकर वाराणसी के बुनकर समुदाय में भारी उत्साह है.

रहमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”ऐतिहासिक विशेषताओं के साथ डिजाइन वाली साड़ियों की हमेशा से काफी मांग रही है, लेकिन राम मंदिर के प्रति भावना पूरी तरह से अलग है.” उन्होंने कहा, ”हम राम मंदिर ‘थीम’ पर साड़ियां तैयार कर रहे हैं और ये जल्द ही फैशन की दुनिया में धूम मचाने को तैयार है. हमारे पास देश के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं के ‘ऑर्डर’ मिले हैं जो इन साड़ियों को पहनकर अपने-अपने स्थानों पर 22 जनवरी का जश्न मनाना चाहती हैं.”

राम मंदिर की ‘थीम’ पर तैयार की जा रही साड़ियों के प्रकार के बारे में बताते हुए रहमान ने कहा, ”एक प्रकार की साड़ियों के पल्लू पर राम मंदिर का शिलालेख होता है; ये साड़ियां लाल और पीले रंग में बनाई जा रही हैं और शिलालेख सुनहरे रंग में है. दूसरी तरह की साड़ियां कई रंगों में उपलब्ध हैं और उनके बॉर्डर पर ‘श्री राम’ लिखा हुआ है.” उन्होंने कहा, ”तीसरे प्रकार की साड़ियों पर भगवान राम के बचपन से लेकर रावण वध तक उनके जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाया गया है.” यहां पीली कोठी क्षेत्र के एक अन्य बुनकर मदन ने कहा कि पल्लू पर ‘राम दरबार’ के चित्रण वाली साड़ियों की भी काफी मांग है. मदन ने कहा, ”हमारे पास राम मंदिर-थीम वाली साड़ियों के लिए अमेरिका से भी दो ऑर्डर मिले हैं.’ उन्होंने कहा कि इन साड़ियों की कीमत सात हजार रुपये से शुरू होकर एक लाख रुपये तक है.

दिल्ली के मंदिरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा जाएगा: भाजपा नेता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राष्ट्रीय राजधानी में करीब 14,000 मंदिरों में सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.

सिंह ने कहा कि प्रत्येक मंदिर में लगभग 200 लोग समारोह का प्रसारण देखने के लिए उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि शहर के मंदिरों में करीब 30 लाख लोग इस समारोह का प्रसारण देख सकते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि 20 जनवरी को दिल्ली-करनाल रोड पर खाटू श्याम मंदिर में 1.08 लाख दीये जलाए जाएंगे और 17 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के ऐतिहासिक आयोजन के उपलक्ष्य में मंदिरों के पुजारियों द्वारा एक बाइक रैली निकाली जाएगी.

Related Articles

Back to top button