बीजापुर: नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन को उड़ाया; आठ जवान समेत नौ लोगों की मृत्यु

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक वाहन को बारूदी सुरंग से उड़ा दिया, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक चालक की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले दो वर्षों में राज्य में सुरक्षा बलों पर माओवादियों का यह सबसे बड़ा हमला है.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास दोपहर करीब 2.15 बजे नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक वाहन को उड़ा दिया. यह घटना तब हुई जब दंतेवाड़ा जिले के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान नक्सल विरोधी अभियान के बाद अपनी एसयूवी कार से लौट रहे थे. अधिकारी ने बताया कि सभी आठ डीआरजी जवानों और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है और इसमें ज्यादातर स्थानीय आदिवासियों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को भर्ती किया जाता है. आईजी ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और शवों को बाहर निकाला जा रहा है. सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है. आईजी ने कहा कि ये डीआरजी जवान नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमाओं पर सुरक्षा र्किमयों की संयुक्त टीमों द्वारा तीन दिनों तक चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चले अभियान में पांच नक्सली मारे गए और डीआरजी का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया.
अधिकारी ने बताया कि अभियान के बाद दंतेवाड़ा से डीआरजी के जवान अपने बेस पर लौट रहे थे, तभी कुटरू इलाके में यह हमला हुआ. जिस इलाके में विस्फोट हुआ वह राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर है. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल में एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जो 10 फुट से ज्यादा गहरा है. उनके मुताबिक, हमले में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा वाहन का एक हिस्सा पास के एक पेड़ पर भी लटका हुआ देखा गया.

घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली हताश हैं और इसलिए इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. साय ने कहा, “बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में आठ जवानों और एक चालक की शहादत की खबर बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. मैं ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “बस्तर में जारी नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली हताश हैं और हताश होकर उन्होंने इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत की है. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. इस खतरे को खत्म करने की हमारी लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी.” छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा सहित सात जिलों में सुरक्षा बलों पर पहले भी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर कई हमले हो चुके हैं. पिछली बड़ी घटना में 26 अप्रैल, 2023 को हुई थी जब पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षार्किमयों को ले जा रहे काफिले में शामिल वाहन को नक्सलियों ने उड़ा दिया था जिसमें 10 पुलिस र्किमयों और एक चालक की मौत हो गई थी.

जिला बीजापुर में दिनांक 06.01.2025 को बेदरे कुटरू मार्ग में ग्राम अंबेली में IED ब्लास्ट में शहीद जवानों की सूची:-

1. डीआरजी HC 957 बुधराम कोरसा पिता पाण्डू कोरसा ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर

2 . बस्तर फाईटर्स C/1329 सोमड़ू वेट्टी पिता सन्नू वेट्टी ग्राम परचेली बंडीपारा थाना कटेकल्याण तह0 कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा

3 . बस्तर फाईटर्स C/1332 सुदर्शन वेट्टी पिता आषा राम व़्अम ग्राम$पो0 गुमलनार गिरसापारा थाना गीदम तह0 गीदम जिला दंतेवाडा

4 .बस्तर फाईटर्स C/1389 सुबरनाथ यादव पिता श्रीधर यादव ग्राम पो0 छोटे तुमनार थाना गीदम तह0 गीदम जिला दंतेवाड़ा

5 .बस्तर फाईटर्स C/1229 हरीश कोर्राम पिता गोन्डू पता गढ़मिरी पोस्ट नकुलनार थाना कुआकोण्डा,तह0कुआकोण्ड़ा जिला दन्तेवाड़ा

6. डीआरजी C/263 डूम्मा मरकाम पिता आयतु मरकाम ग्राम पंचायत मड़कामीरास पोस्ट गुमियापाल थाना किरन्दुल तहसील बड़े बचेली जिला दन्तेवाड़ा

7 . डीआरजी C/1098 पण्डरू राम पोयाय पिता स्व. जोगा पोयाम ग्राम कावड़गाॅंव रीमापारा पोस्ट कावड़गाॅव थाना कटेकल्याण तह0 दन्तेवाड़ा जिला दन्तेवाड़ा

8 .डीआरजी C/1453 बामन सोढ़ी पिता स्व. हड़मा सोढ़ी ग्राम करकावाड़ा पोस्ट नेलसनार थाना बांगापाल तह0 भैरमगढ़ जिला बीजापुर

9. वाहन चालक (सिविल) तुलेश्वर राना ग्राम आरापुर जगदलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button