बीजद ने बजट को ‘ओडिशा विरोधी’ करार दिया, भाजपा ने बताया ‘विकासोन्मुखी’

'पूर्वोदय' योजना से ओडिशा की पूरी क्षमता का दोहन होगा: धर्मेंद्र प्रधान

भुवनेश्वर/नयी दिल्ली. ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस ने मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट 2024-25 को ‘ओडिशा विरोधी’ करार दिया. दोनों दलों ने दावा किया कि केंद्र ने राज्य की वाजिब चिंताओं को नजर अंदाज किया है. दूसरी ओर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय बजट को ‘विकासोन्मुखी’ करार दिया और कहा कि इससे रोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी.

बीजद के उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रसन्ना आचार्य ने आरोप लगाया कि केंद्र ने आंध्र प्रदेश की पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने की घोषणा कर ओडिशा की वाजिब चिंताओं को नजर अंदाज किया है. उन्होंने कहा कि संदेह है कि पोलावरम सिंचाई परियोजना पूरी होने से ओडिशा के आदिवासी बहुल मल्कानगिरी जिले में एक बड़ा भूभाग जलमग्न हो जाएगा.

आचार्य ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) का संदर्भ देते हुए कहा, ” फैसला भेदभावपूर्ण है. यह दिखाता है कि सरकार भाजपा की सहयोगी द्वारा शासित आंध्र प्रदेश के पक्ष में फैसले कर रही है. भाजपा उसके सदस्यों के समर्थन पर निर्भर है.” उन्होंने कहा कि बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक लगातार केंद्र के समक्ष पोलावरम के मुद्दे को उठाते रहे हैं और इसकी वजह से ओडिशा के आठ गांवों के डूबने की आशंका है.

आचार्य ने कहा, ”यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है क्योंकि सरकार राष्ट्र के बजाय राजनीति को महत्व दे रही है.” भाजपा की वरिष्ठ नेता और ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रभाती परिदा ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट के प्रावधानों का स्वागत किया. परिदा ने कहा कि सीतारमण द्वारा की गई घोषणाएं ओडिशा के पर्यटन को बढ़ावा देने में ही अहम भूमिका नहीं निभाएगी बल्कि राज्य के आर्थिक विकास को भी गति देगी.

उन्होंने कहा, ” मैं वित्तमंत्री और केंद्र सरकार को ओडिशा को लेकर की गई घोषणाओं के लिए धन्यवाद देती हूं जिससे इससे क्षेत्र को और प्रोत्साहन मिलेगा. हम ओडिशा को तीन शीर्ष राज्यों में स्थापित करना चाहते हैं और पर्यटन क्षेत्र पहले ही इस दिशा में अपना योगदान दे रहा है.” केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बजट विकासोन्मुखी है और यह रोजगार मुहैया कराएगा. उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षा, कौशल विकास, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ” यह संभवत: ओडिशा की 21 लोकसभा सीट में से 20 पर भाजपा उम्मीदवारों को चुनने की सजा है और भाजपा के बिहार एवं आंध्र प्रदेश के सहयोगियों को पुरस्कृत किया है.” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीकांत जेना ने भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने ओडिशा के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ”डबल इंजन सरकार बजट में राज्य के साथ न्याय करने में असफल रही है.” उत्कल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लिमिटेड (यूसीसीआईएल) ने कहा कि ओडिशा के कुछ क्षेत्रों की पहचान ‘क्लस्टर’ विकास के लिए की गई है जबकि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाएं स्वागत योग्य हैं. ओडिशा के होटल और रेस्तरां एसोसिएशन ने पर्यटन क्षेत्र को प्राथमिकता देने वाले बजट पर प्रसन्नता जताई.

‘पूर्वोदय’ योजना से ओडिशा की पूरी क्षमता का दोहन होगा: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने गृह प्रदेश ओडिशा समेत देश के पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना बनाने के सरकार के फैसले की मंगलवार को तारीफ की. प्रधान ने कहा, ”मानव संसाधन, बुनियादी ढांचे और आर्थिक अवसरों के विकास पर व्यापक ध्यान देने तथा पर्यटन, मंदिरों, समुद्र तटों और शिल्पकला के विकास के लिए ओडिशा को सहायता देने से उसके जैसे संसाधन संपन्न और प्राकृतिक रूप से संपन्न राज्य की पूरी क्षमता का दोहन होगा.” ओडिशा के संबलपुर से लोकसभा सदस्य ने कहा, ”मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में पूर्वी भारत, विशेषकर मेरा खूबसूरत राज्य ओडिशा समृद्धि का केन्द्र तथा भारत के भविष्य के आर्थिक विकास का प्रमुख चालक होगा.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button